ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19DURGAPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDAL

मुर्गासाल में प्लाई व्यापारी पिता-पुत्र कोरोना पाजिटिव! जिले में मरीजों की संख्या हुई 800 के पार

बंगाल मिरर, आसनसोल :आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मुर्गासोल इलाके में प्लाई व्यापारी पिता-पुत्र के कोरोना पाजिटिव होने की सूचना है जिसके बाद पिता पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है किस घटना के बाद से पूरे इलाके के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है मुर्गा साल एवं उसके आसपास के इलाके के लोग आतंकित है हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है कि पिता पुत्र कोरोना संक्रमित है या नहीं।वहीं दूसरी और बीते 24 घंटे के दौरान जिले में कुल 22 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद से जिले में कुल संक्रमित की संख्या 800 को पार कर गई है हालांकि राहत की बात यह है कि 28 संक्रमित स्वस्थ होने पर स्वस्थ होने वाले कमरे में तो की संख्या भी 500 से अधिक हो गई है कुल स्वस्थ हुए संक्रमित की संख्या 523 है। वहीी 276 संक्रमित अभी भी सक्रिय हैं

Leave a Reply