Pandeswar में 18 दिन बाद पहुंचे जितेंद्र तिवारी
बंगाल मिरर, पाण्डेश्वर :Pandeswar में 18 दिन बाद पहुंचे जितेंद्र तिवारी। आसनसोल के पूर्व मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी भूमिका क्या होगी से लेकर हर कोई संशय में है। करीब 18 दिन के बाद उन्हें पाण्डेश्वर में किसी आयोजन में सक्रिय रुप से देखा गया। लेकिन यह कोई राजनीतिक नहीं आयोजन नहीं था।
विधायक जितेन्द्र तिवारी एवं उनकी पत्नी चैताली तिवारी ने हरिपुर स्थित राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना की।