ASANSOL

Breaking : Babul Supriyo का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, धर्मेन्द्र घायल

बंगाल मिरर, आसनसोल:: Breaking : Babul Supriyo का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, धर्मेन्द्र घायल।

जमुरिया पुलिस स्टेशन के सतग्राम में नेशनल रोड नंबर 2 पर शुक्रवार शाम को हुए हादसे   मैं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो बाल बाल बचे। काफिले में जिस वाहन को बोलेरो ने टक्कर मारी स कार में नहीं थे।  हालांकि, हादसे में कार में सवार उसका पीए या सहायक धर्मेंद्र कौशल थोड़ा घायल हो गये।


पता चला है कि आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रिया आज शाम आसनसोल से कोलकाता जा रहे थे।  वह खुद कार चला रहा थे।  राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर जमुरिया के सतग्राम में, कोलकाता के रास्ते में, एक बोलेरो कार अचानक बाबुल के काफिले में सामने से आकर घुस गई।  बाबुल ने कार आते देखी और किनारे से गुजर गये।  लेकिन बोलेरो ने पीछे की कार में जोरदार टक्कर मार दी।  उस कार में बाबुल के सहायक थे।  टक्कर में वाहन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।।  खबर मिलते ही जामुरिया थाने की पुलिस इलाके में आई।  विपरीत की तरफ आने वाली बोलेरो गाड़ी और ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  बाबुल सुप्रियो ने कहा, मैं इस दिन बहुत मुश्किल से बचा  मैं खुद गाड़ी चला रहा था।  इसलिए मैंने सामने से आ रही कार से बचाव किया।  अगली कार पर उस कार ने टक्कर मार दी। 

Leave a Reply