ASANSOL

गोंड महासभा के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया मंत्री मलय घटक ने

बंगाल मिरर, आसनसोल :आसनसोल धादका रोड स्थित मिश्रा भवन परिसर में पश्चिम बर्दवान गोंड महासभा के जिला कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य के श्रम व विधि न्याय मंत्री मलय घटक ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व मंत्री मलय घटक को गोंड महासभा की ओर से गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि किसी भी समाज के संचालन के लिए कार्यालय का होना अति आवश्यक होता है। कार्यालय होने से समाज के लोग कार्यालय में आकर अपनी समस्याओं को बताते हैं।इसके अलावा कार्यालय में समाज की ओर से बैठक कर समाज के विकास के विषय में सिद्धांत लेने में सुविधा होती है। वही कार्यालय उद्घाटन के बाद डॉ भीमराव अंबेडकर के ऊपर सेमिनार आयोजित की गई। सेमिनार में समाज के लोगों ने अपने वक्तव्य रखें। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य श्याम सोरेन, पूर्व चेयरमैन अनिमेष दास, आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक 2 कांग्रेस के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, गोंड महासभा के अध्यक्ष अमरनाथ गोंड, सचिव किशन कुमार गोंड, जेपी साह, सच्चिदानंद गोंड, सूरज प्रसाद साह, नानकु राम गोंड, वेद प्रकाश गोंड, पीएन साह, काली साह मराभीम सहित अन्य उपस्थित थे

Leave a Reply