ASANSOL

Asansol गुजरात भवन में भोजपुरी का रंगारंग कार्यक्रम, नोटों की बारिश

देखिये वीडियो

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी सरकार के तमाम नेता और मंत्री प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को बाहरी बताने में लगे हुए हैं । लेकिन सच्चाई यह है कि पश्चिम बंगाल में बंगाली समुदाय के साथ ही दूसरे समुदाय के लोगों की भी यहां बहुत बड़ी तादाद है । यही कारण है कि पश्चिम बंगाल में बंगला के अलावा भोजपुरी जैसे भाषाओं के भी अब रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी तरह का एक कार्यक्रम शनिवार शाम आसनसोल शहर के गुजराती भवन में आयोजित किया गया। भोजपुरी के इस रंगारंग कार्यक्रम के दौरान जहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे वहीं इस दौरान जमकर लोगों द्वारा नोटों की बारिश की गई।

Leave a Reply