Breaking : नगरनिगम कुल्टी कार्यालय का लाखों रुपये लेकर कर्मी फरार, प्राथमिकी दर्ज
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : नगरनिगम कुल्टी कार्यालय का लाखों रुपये लेकर कर्मी फरार, प्राथमिकी दर्ज। आसनसोल नगरनिगम के कुल्टी बोरो कार्यालयों में लाखों का घोटाला सामने आया है। नगरनिगम के अस्थायी कर्मी पर लाखों रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा है। उक्त कर्मी के खिलाफ कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज करायी गई है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि यह घोटाला काफी बड़ा हो सकता है। फिलहाल आरोपी कर्मी फरार है। वह अपने साथ दस्तावेज भी लेकर फरार हो गया है।
21 दिसंबर को बैंक में राशि जमा नहीं कर हुआ फरार
नगरनिगम के सहायक अभियंता सती प्रसाद कोनार द्वारा कुल्टी थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि कुल्टी कार्यालय के के कर्मी सोमनाथ महतो जो चिनाकुड़ी का निवासी है। वह नगरनिगम के नगद राशि को पीएनबी(पूर्व में यूनाइटेड बैंक) के दामागोड़िया शाखा में जमा करने जाता था।
21 दिसंबर को कुल्टी कार्यालय के कैशियर जयदेव चार ने सोमनाथ को एक लाख 76 हजार 256 रुपये जमा करने के लिए दिये थे। वहीं 28 दिसंबर को जब कैशियर ने बैंक में पता किया तो बताया गया कि कोई राशि खाते में जमा नहीं हुई है। वहीं उसके बाद से सोमनाथ गायब है। 2 जनवरी को भी वह नहीं लौटा। वहीं सोमनाथ के पास ही बैंक डिपोजिट स्लिप बुक, रिसीविंग रजिस्टर आदि था। इसके बाद से सोमनाथ का कोई पता नहीं चल पा रहा है।
आशंका है कि यह घोटाला काफी बड़ा हो सकता है। गौरतलब है कि इसके पहले आसनसोल मुख्यालय में तापस घोष करोड़ों के घोटाले में पकड़ाया था। कुल्टी नगरपालिका के आसनसोल में विलय के बाद वहां की जिम्मेदारी आसनसोल के अभियंता को सौंपी गई थी। लेकिन कुछ वर्ष पहले उसे वापस मुख्यालय बुला लिया गया। अब उसके बाद यह घोटाला सामने आया है। निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।