चुनाव की तैयारी शुरू, डीएम-सीपी ने किया दौरा
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल ः चुनाव की तैयारी शुरू, डीएम-सीपी ने किया दौरा। राज्य में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है (Assembly Election 2021)। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन तथा जिला शासक पूर्णेंदु कुमार माजी के नेतृत्व में अधिकारियों ने आसनसोल के रेलपार के विभिन्न बूथों का दौरा किया। इसके अलावा शिल्पांचल के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में बूथों का जायजा लिया। उनके साथ पूर्व पार्षद हाजी नसीम अंसारी, वसीम उल हक आदि मौजूद थे। उनलोगों ने मतदाताओं से बातचीत कर, बूथों की स्थिति का जायजा लिया ।