ASANSOL

ASANSOL से रांची,बोकारो के लिए शुरू हुई लोकल ट्रेन

बंगाल मिरर, आसनसोल: ASANSOL से रांची,बोकारो के लिए शुरू हुई लोकल ट्रेन। दक्षिण पूर्व रेलवे से जुड़ी गैर-उपनगरीय ट्रेन सेवाएं आज से आसनसोल मंडल में फिर से आरंभ हुई ।

निम्नलिखित गैर-उपनगरीय पैसेंजर ट्रेन सेवाएं 06.01.2021 से फिर से आरंभ हो गयी ।
DELHI, MUMBAI, CHENNAI, BIHAR, UP जानेवालों के लिए खुशखबरी

● 63503 बर्द्धमान – हटिया मेमू पैसेंजर 06.01.2021 से बर्दवान से खुलेगी, जो आसनसोल के बदले हटिया तक चलेगी और 63504 हटिया – बर्द्धमान मेमू पैसेंजर 07.01.2021 से हटिया से खुलेगी, जो आसनसोल के बदले बर्दवान तक चलेगी।

● 63598 आसनसोल – रांची मेमू पैसेंजर आसनसोल से 06.01.2021 से 05:00 बजे खुलेगी, जो 11:50 बजे रांची पहुंचेगी और 63597 रांची – आसनसोल पैसेंजर रांची से 06.01.2021 से 12:55 बजे खुलेगी और 18:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

● 63596 आसनसोल – बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर आसनसोल से 06.01.2021को 18:00 बजे खुलेगी, जो 23:10 बजे बोकारो स्टील सिटी पहुंचेगी और 63595 बोकारो स्टील सिटी – आसनसोल मेमू पैसेंजर बोकारो स्टील सिटी से 07.01.2021 से 03:35 बजे खुलेगी, जो 08:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

उल्लेखनीय है कि इस दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *