ASANSOLBusiness

मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल हुए आसनसोल के व्यवसाई व उद्योगपति

बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य में औद्योगिक विकास को लेकर कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में मंगलवार को कोलकाता में आयोजित बैठक में शिल्पांचल से भी व्यवसायी एवं उद्योगपति शामिल हुए। इस दौरान वह लोग शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम, पीएचई मंत्री सुब्रत मुखर्जी, श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, मुख्य सचिव अलापन बनर्जी, वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के चेयरमैन राजीव सिन्हा से मिले। इस दौरान आसनसोल चैंबर आफ कामर्स की ओर से सचिव शंभूनाथ झा, उद्योगपति बिजय शर्मा, कोल फील्ड टिंबर एंड शॉ मिल ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी, निर्मल झा, किशोर जायसवाल, दिनेश पोद्दार, रमेश गुप्ता, रविशंकर चौबे आदि मौजूद थे ।

इस दौरान आसनसोल चैंबर आफ कामर्स की ओर से सचिव शंभूनाथ झा ने मुख्यमंत्री को पत्र दिया। उन्होंने बताया कि पत्र में अनुरोध किया गया है कि नए कारखाने खोलने के इच्छुक उद्योगपतियों को विभिन्न विभागों के कार्यालय में अनुमति के लिए जाना होता है। इसलिए हमेशा सिंगल विंडो प्रणाली लागू की जाए। इसकी मांग वर्षों से व्यापारी एवं उद्योगपति कर रहे हैं। वहीं इसके लिए नोडल अधिकारी का दायित्व चैंबर पदाधिकारियों को दिया जाये। कोविड 19 के लिए संपत्ति कर में कोई छूट नहीं है। कम से कम 50 फीसद की छूट संपत्ति कर में दी जाये। आसनसोल नगरनिगम इलाके में जिन लोगों ने 2016 से प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान किया है। उनसे बढ़ा हुआ टैक्स नहीं मांगा जाना चाहिए। अधिक से अधिक व्यापारियों को जोड़ने के लिए, ट्रेड लाइसेंस बिना किसी दस्तावेज़ के बनाया जाना चाहिए।

Leave a Reply