जानें कहां बदल गई Duare Sarkar camp की तिथि
बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी : आसनसोल नगरनिगम (Asansol Municipal Corporation) के कुल्टी (Kulti) अंचल में दुआरे सरकार कैंप ( Duare Sarkar camp) की तिथि में बदलाव किया गया है। कुल्टी के बोरो संख्या 9 और 10 के अंतर्गत 27 और 28 जनवरी को होने वाले दुआरे सरकार कैंप अब समय से पहले 15 और 16 जनवरी को ही आयोजित होंगे।




27 जनवरी का कैंप होगा 15 जनवरी को
नगरनिगम के सचिव द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 27 जनवरी को बोरो 9 के वार्ड 100, 101 और 102 का कैंप सोदपुर 9-10 नंबर पीट हाई स्कूल, वार्ड संख्या 67,68,69 का कैंप जरावादेवी बालिका विद्यालय में तथा वार्ड 103,104,105 का कैंप सांकतोड़िया एससी इंस्टीट्यूशन में होनेवाला था। जो अब 27 जनवरी के बजाय 15 जनवरी को होगा।
28 जनवरी का कैंप होगा 16 जनवरी को
28 जनवरी को बोरो 10 के वार्ड 17,63,65,66,70 का कैंप केन्दुआ ब्वायज हाई स्कूल में, वार्ड 62,64,71,72 का कैंप कुल्टी ब्वायज हाई स्कूल में आयोजित होने वाला था। वह अब 16 जनवरी को होगा।