Jamuria फर्नीचर दुकान में भीषण आग
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया : जामुड़िया (Jamuria) थाना क्षेत्र के केंदा मोड़ के पास फर्नीचर की दुकान (Furniture Shop) में भीषण आग (Fire) लग गई। रानीगंज से आठ दमकल गाड़ियों ने मौके पर आकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने कल रात 12.30 बजे फर्नीचर की दुकान से धुआं निकलते देखा। चूंकि आग काबू में नहीं थी, इसलिए दोनों इंजनों ने तीन बार आग बुझाने की कोशिश की। कुल आठ इंजनों ने पानी से आग पर काबू पाया।
दुकान मालिक के भाई सनत सूत्रधार ने कहा कि रात में कोई भी दुकान में नहीं रहता है। पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक लगभग 50 फीसदी दुकान जलकर राख हो गई। हालांकि, आग के कारण को लेकर दुकान मालिक कारण नहीं बता पा रहा है। दमकल कर्मियों के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।