Bihar-Up-JharkhandHealth

कोरोना से मिलेगी निजात Dry Run शुरू

बंगाल मिरर, लालू चौधरी, निरसा (धनबाद, झारखंड) ः भीषण कोरोनावायरस से अब लोगों को निजात मिलने का समय आ गया है । सरकार के आदेशानुसार धनबाद जिला के निरसा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ड्राई रन (Dry Run ) शुरू किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर रोहित गौतम ने बताया कि आज कुल 25 स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर ट्रायल किया गया उक्त ड्राईरन कार्य में मुख्य रूप से वैक्सीनेटर के रूप में एएनएम टूलु दत्ता कौशल्या कुमारी को दिया गया

Dry Run

वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर रियाज आलम,मनभुल बाउरी, मोबलाइजर सुरेश प्रसाद सिक्योरिटी सुखमय तिवारी वेरीफायर इश्तहर इंद्रानी मींज एवं पार्वती कुमारी सी एच ओ को दिया गया
किन किन के ऊपर ड्राई रन का प्रक्रिया किया गया: सरोज कुमारी मीना कुमारी मिथिलेश कुमार, बंदना रानी मंडल, डोली मित्रा, रामप्यारी कुमारी, सविता दास, रेखा कुमारी, मीना रानी, मीरा कुमारी, प्रतिमा चटर्जी, माधुरी कुमारी ,पदमा चौबे, ओम प्रकाश ,शांति पाठक, रोज लीमा टोप्पो ,बुलु रानी सरकार, सलोनी खोलको ,बैसाखी मित्रा, रेखा श्रीवास्तव, शीतला घोष, चिंता कुमारी ,आशा कुमारी, शकील जमाली, विनय कुमार सिन्हा आदि स्वस्थ कर्मियों के ऊपर ड्राईरन का सत्र चलाया गया