कृषि कानूनों के खिलाफ एकजुट हुआ रानीगंज
बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल: जन विरोधी ३ कृषि कानूनों के खिलाफ एकजुट हुआ रानीगंज। सिख समाज के साथ सभी वर्ग के लोगो ने कृषि बिल के खिलाफ उठाई आवाज़। शनिवार के दिन रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया भगत सिंह मोड रानीगंज पर धरने प्रदर्शन में सिख समाज के साथ अन्य वर्ग के सभी लोगों ने हिस्सा लिया ।,केंद्र सरकार द्वारा जनविरोधी कृषि बिल का विरोध किया जिसमें रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजीत सिंह बग्गा ने कहा इतनी ठंड में देश का अन्नदाता अपने हक की लड़ाई के लिए लड़ रहा है ।
पूरे देश के साथ रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख समाज उनके इस आंदोलन को समर्थन करती है और केंद्र सरकार से अनुरोध करती है तुरंत तीन काले कृषि बिलों को रद्द करें और किसानों को उनका हक दे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान तेजेंद्र सिंह ने कहा आने वा ली 26 तारीख को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है हम लोग भी अपने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर रैली निकाल कर किसानों का हौसला बढ़ाएंगे आप सभी लोगों से अनुरोध है इस कार्यक्रम में हिस्सा लें और अन्नदाता एवं जनता के हित में इस आंदोलन को समर्थन करें
सिख वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव तरसेम सिंह ने केंद्र सरकार को आगाह किया अगर तीनों कानून अविलंब वापस नहीं लेती है सरकार तो बंगाल के पूरा सिख समुदाय भी दिल्ली की ओर कूच करने को मजबूर होगा गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल बंगाल जॉन के सचिव गुरविंदर सिंह ने कहा जो लोग आंदोलनकारियों को आंतकवादी का खालिस्तानी यों का तकम दे रही है उस समय केंद्र की सरकार और गोदी मीडिया कहां गई थी जब कोरोना काल में सिखों ने लाखों की संख्या में लोगों को लंगर छका या खाना खिलाने की सेवा की दवाइयों की सेवा की हर तरह की सेवा अपनी जान जोखिम में डालकर की तब तो केंद्र सरकार और गोदी मीडिया ने काफी तारीफ की थी तब तो नहीं पूछा की फंडिंग कहां से आ रही है आज जब पंजाब का किसान हरियाणा का किसान राजस्थान का किसान देश का अन्नदाता अपने हक के लिए धरने पर बैठा है उनके इस लंगर और रहन-सहन की व्यवस्था सेवा के रूप में कर रहे लोगों को क्यों दूसरी नजरों से देख रही है केंद्र की सरकार और गोदी मीडिया ,जब एक वर्ग को मुगल काल में जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था तब उस समय के हिंदू ब्राह्मणों ने नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी की शरण में जाकर सहायता की पुकार लगाई थी गुरु तेग बहादुर जी दूसरे को धर्म की रक्षा करने के लिए अपना बलिदान दे दिया मानवता की रक्षा के लिए शहीद हो गए आज वही लोग सिख समाज को खालिस्तानी कर रहे हैं आंतकवादी कर रहे हैं इतिहास को भुलाने से नहीं होगा इतिहास सच का आईना है आज इस जैसे लोगों को इतिहास से सीखना चाहिए और खालिस्तानी आतंकवादी का तगमा देना अच्छी बात नहीं है ,खालसा सेवा दल दुर्गापुर के दलविंदर सिंह ने कहा मैं खुद 2 दिन दिल्ली बॉर्डर पर रह कर आया हूं मैंने महसूस की है उनकी पीड़ा इस ठंड में कैसे वह लोग दिन रात गुजार रहे हैं 11 किलोमीटर लंबी कतार लगी है आंदोलनकारियों की जो लगातार इस किसान आंदोलन के लिए धरने पर बैठे हैं वहां तो हमें कोई खालिस्तानी आंतकवादी नजर नहीं आया यह सब केंद्र सरकार का प्रोपेगेंडा है जो देश की जनता को में भ्रम फैलाने का कार्य किया जा रहा है तीनों बिलों को अविलंब केंद्र सरकार को वापस लेना चाहिए ,जगदर सिंह ने कहा यह कृषि बिल सिर्फ किसान विरोधी नहीं है जन विरोधी है क्योंकि जब गेहूं ₹100 किलो चावल ₹100 किलो बिक्री होंगे तो सब चीजों का भाव बढ़ेगा किसान को तो फायदा होगा नहीं लेकिन यह जो बड़ा हुआ पैसा है आम जनता की जेब से जाएगा तो यह सबसे पहले तो जनविरोधी कानून है इसको जनता को सामने आकर विरोध करना चाहिए ,चरणजीत सिंह ने कहा आज अगर इन तीनों कानूनों का बाय काट नहीं किया तो आने वाला है हमारी जनरेशन पूंजी पतियों की गुलाम बन के रह जाएगी चंद पूंजीपतियों के लोग ही इस देश में राज करेंगे और आम जनता का शोषण करेंगे ।
पूरा देश अन्नदाता के साथ
रविंद्र सिंह ने कहा आज पूरा समाज किसानों के साथ है यहां पर सिर्फ सिख समुदाय नहीं बल्कि मुस्लिम हिंदू ईसाई वर्ग के लोग भी यहां पर उपस्थित है इसी से देश की एकता अस्पष्ट समझ में आती है पंजाबी मोड़ गुरुद्वारा के प्रधान इंदर सिंह ने कहा पूरा देश अन्नदाता के साथ है आज अन्नदाता आंदोलन कर रहा है तो हम लोगों के लिए कर रहा है अगर तीन बिल सरकार लागू कर देती है आम जनता का खाना खाना बुरा हाल हो जाएगा इसीलिए आप लोगों से अनुरोध है अन्नदाता का साथ दें हिंदुस्तान के एक-एक नागरिक को तीनों जन विरोधी कृषि कानूनों का विरोध करना चाहिए, इस कार्यक्रम में उपस्थित थे
चंद्रशेखर कुंडू रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया मोहम्मद जनाब अनवर हुसैन आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह बनपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन सोहन सिंह जगत सुधार गुरुद्वारा बेनाचिटी के प्रधान जगदीश सिंह ,सुंदर सिंह बलजीत सिंह राजा सिंह रंजीत सिंह अजीत सिंह एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधि के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे