ASANSOL

निगम मुख्यालय में चला बधाईयों का दौर

बंगाल मिरर, आसनसोलनिगम मुख्यालय में चला बधाईयों का दौर। आसनसोल नगरनिगम मुख्यालय में अमरनाथ चटर्जी के चेयरपर्सन का दायित्व लेने के बाग चला बधाईयों का दौर। व्यवसायिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। राधे-राधे के गोलू गुप्ता, गौरव कुशवाहा ने सम्मानित किया। आसनसोल चैंबर आफ कामर्स की ओर से सचिव शंभूनाथ झा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बगड़िया, मुकेश तोदी, विनय शर्मा, सुनीत दास आदि थे। क्रेडाई की ओर से सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलु दा, बिनोद गुप्ता, हरिनारायण अग्रवाल, सचिन राय ने सम्मानित किया। पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष वीके ढल्ल, महासचिव जगदीश बागड़ी, अनिल जालान ने भी सम्मानित किया।  पूर्व बोरो चेयरमैन संजय नोनिया के नेतृत्व में धेमोमेन अंचल के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया। इस दौरान महेश भारती, चंदन मंडल आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply