KULTI-BARAKAR

आत्मदिशा ने बांटे कंबल, साड़ी, कराई नेत्र जांच

बंगाल मिरर, कुल्टी : आत्मदिशा शोसल वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा मंगलवार को कुल्टी रानितलाब स्थित कुल्टी बीस प्राइमरी स्कूल प्रांगण में दुर्गापुर लायंस आई हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क मोतीयाविंद आपरेशन के लिए नेत्र जांच शिविर एवम जरूरतमंद को कम्बल एवम साड़ी वितरण किया गया ।


स्वामी विवेकानंद की 159 वी जयंती के उपलक्ष्य में
आत्मदिशा शोसल वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतीयाविंद ऑपरेशन जांच शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुल्टी थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज सोमनाथ भटाचार्य ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप जलाकर किया ।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सोमनाथ भटाचार्य, बिशिष्ट अतिथि कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे एवम समाजसेवी मुक्तानंद राय ने लगभग 50 वरिष्ट नागरिक, महिला एवम पुरुषों को कम्बल एवम साड़ी बितरण कर किया । इस अवसर पर दुर्गापुर लायंस आई हॉस्पिटल के नेत्र डॉ अनूप बनर्जी के नेरतित्व में लगभग दो सौ लोगो की नेत्र जांच की गई जिनमे 85 से अधिक लोगो मे मोतीयाविंद पाया गया ।


कार्यक्रम के संदर्भ में आत्मादिशा शोसल वेलफेयर के अध्यक्ष देवीदास राय ने बताया कि संस्था द्वारा बिगत 15 बर्षो से बिभीन्न सामाजिक कार्य किये जाते है । जिनमे मुख्य रूप से रक्तदान , नेत्र जांच शिविर , बस्त्र बितरण , भोजन बितरण , स्कूली बच्चो को पाठ्य पुस्तक, पौधरोपण, के साथ बिभीन्न जागरूकता अभियान पूरे वर्ष चलाया जाता है ।


कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट लोगो मे डॉ पीके प्रधान , सहित दुर्गापुर लायंस हॉस्पिटल के डॉ अनूप बनर्जी, टेक्निसियन दिनेश दास, शेख नूर, सहित कार्यक्रम के आयोजन में आत्मदिशा शोसल वेलफ़ेयर सोसाईटी के अध्यक्ष देवीदास राय, सचिव प्रशांत सरकार, देवाशीष दास, संदीप मुखर्जी, बीशेष रूप से मौजूद थे ।

Leave a Reply