वित्त मंत्री से TAX प्रक्रिया सरलीकरण करने का अनुरोध
बंगाल मिरर, आसनसोल : एफके ग्रुप (FK GROUP) के मैनेजिंग डायरेक्टर फिरोज खान(एफके) और डायरेक्टर प्रदीप प्रसाद ने पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों को बताया कि एफके ग्रुप ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र देकर अनुरोध किया कि आने वाले बजट 2021-2022 में टैक्स फॉर्मेलिटीज को सरलीकरण किया जाय। आने वाले बजट में टैक्सेशन लॉ में स्पष्टता लाया जाए और साथ ही साथ इसकी प्रक्रिया को सरलीकरण किया जाए।




मुकदमेबाज़ी में कमी लाया जाए। व्यापार परिवर्तन में संक्रमण की सुविधा दिया जाए। ऐसे करने से इंडस्ट्रीज के लिए बिज़नेस करने में बहुत आसानी होगा। इसे ग्रोथ और विकास अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि उक्त पत्र को मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के जॉइंट डायरेक्टर एसपी कुमार को फारवर्ड किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह अनुरोध पर जरूर पहल की जाएगी।