पप्पू ढल्ल के शराब दुकान से लाखों की लूट
बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर आसनसोल ::पप्पू ढल्ल के शराब दुकान से लाखों की लूट। आसनसोल दक्षिण थाना इलाके के एसबी गोराई रोड स्थित षष्ठी नारायण गोराई भवन के सामने शराब दुकान में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने शटर तोड़ कर लूटपाट की। बुधवार की सुबह पता चला कि दुकान में चोरी हुई है। यह शराब दुकान पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष वीके (पप्पू) ढल की हैं। सूचना के बाद बुधवार सुबह थाना प्रभारी अभिजीत चटर्जी के नेतृत्व में पुलिस छानबीन के लिए आई। सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी अपराधी लूटकर ले गए, लेकिन पास की बैंक की शाखा और एटीएम की सीसीटीवी से पुलिस ने फुटेज जुटाए हैं।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![शराब दुकान से लाखों की लूट](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/01/chori-edited-500x281.jpg)
वीके (पप्पू) ढल का कहना है कि अपराधी रात के करीब 12:30 बजे आए और 2 घंटे तक लूटपाट की । अपराधियों ने ₹130000 नगद तथा लाखों रुपए का शराब लूट कर ले गए।