Breaking : तृणमूल जिलाध्यक्ष बने अपूर्व, दासू – उज्जवल को-आर्डिनेटर
बंगाल मिरर, आसनसोल : Breaking : तृणमूल जिलाध्यक्ष बने अपूर्व दासू को-आर्डिनेटर। 1 महीने के बाद तृणमूल कांग्रेस का जिला अध्यक्ष चुन लिया गया है दुर्गापुर के पूर्व मेयर सह विधायक अपूर्व मुखर्जी को तृणमूल जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिला चेयरमैन मलय घटक ही है। वही जिले में कोऑर्डिनेटर की संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई है भी शिवदासन दासु और कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। दासू उन्हें आसनसोल उत्तर और आसनसोल दक्षिण विधानसभा का दायित्व दिया गया।




विश्वनाथ पड़ियाल को दुर्गापुर पूर्वा पश्चिम एवं पांडेश्वर का कोऑर्डिनेटर तथा हरे राम सिंह को रानीगंज और जामुडिया तथा उज्जवल चटर्जी को बाराबनी एवं कुल्टी का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है तापस बनर्जी एवं अशोक रूद्र प्रवक्ता बनाये गये।