Asansol प्रशासन के नाक के नीचे हो रही कालाबाजारी
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल ः Asansol प्रशासन के नाक के नीचे हो रही कालाबाजारी। आसनसोल अदालत मे पिछले 14 दिन से गैर राजपत्रित स्टाम्प पेपर की राज्य सरकार की ओर से आपूर्ति ही होने पर लगातार आसनसोल अदालत परिसर में स्टाम्प पेपर की काला बाज़ारी हो रही है । आसनसोल अदालत में स्टाम्प बिक्रेता प्रदीप पंजा का कहना है कि 14 दिन पहले आसनसोल महकमा कार्यालय के ट्रेज़री सेक्शन के कंप्यूटर खराब होने से पिछले 14 दिन से आसनसोल में स्टाम्प पेपर की आपूर्ति नही हो रही है। जिससे अदालत परिसर में स्टाम्प पेपर की काला बाज़ारी हो रही है।
इस मुद्दे पर आसनसोल के महकमा शासक देवजीत गांगुली का कहना है कि स्टाम्प सेक्शन उनके अधीन नही है यह बिभाग अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के अधीन आता है वह इस मुद्दे को देखेंगे। इस मुद्दे पर पश्चिम बर्दवान के जिला शासक पूर्णेन्दु चंद्र माझी ने कहा कि स्टाम्प पेपर का आसनसोल में नही मिलना बहुत गंभीर मुद्दा है उसकी जाँच की जाएगी एवंग बहुत जल्द आसनसोल में स्टाम्प उपलब्ध कराया जाएगा