युवा कांग्रेस नेता राहुल की हत्या में मिहिजाम से प्रदीप गिरफ्तार, गुलाब की तलाश
बंगाल मिरर,एस सिंह( क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल : युवा कांग्रेस नेता राहुल की हत्या में मिहिजाम से प्रदीप गिरफ्तार गुलाब की तलाश। पुरानी रंजिश के कारण चित्तरंजन में झारखंड के जामताड़ा जिले के युवा कांग्रेस सचिव राहुल राम की हत्या हुई थी। इस बात का खुलासा इस मामले में गिरफ्तार प्रदीप रजक ने किया है।



पुलिस ने आरोपित प्रदीप रजक को मंगलवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेश कर 14 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया। इस मामले में आरोपित गुलाब दास फरार है। पुलिस इस हत्या के पीछे चित्तरंजन में जुड़े स्क्रैप बिजनेस से भी जोड़कर देख रही है।
मृतक राहुल राम के पिता राजेश राम की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 17 जनवरी 2021 की शाम 4 बजे उनके पुत्र राहुल राम को उसका मित्र चीकू महतो घर से बुलाकर ले गया था। हॉस्पिटल रोड में रात 8 बजे उनके पुत्र को बहुत करीब से प्रदीप रजक एवं गुलाब दास ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस चीकू महतो को भी खोज रही है जो फरार है। विदित हो कि मिहिजाम के रहने वाले राहुल राम जामताड़ा जिले में युवा कांग्रेस के सचिव थे और व विधायक इरफान के बहुत करीबी थे।