ASANSOL-BURNPUR

बैंक ऑफ इंडिया की शाखा एन एस बी रोड के गौर हरी अपार्टमेंट मैं खोली गई

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह,  रानीगंज –    बैंक ऑफ इंडिया रानीगंज की शाखा का उद्घाटन बैंक के जोनल प्रबंधक गुरु प्रसाद गोंड ने किया उन्होंने बतलाया कि ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए बैंक के विभिन्न अधिकारियों को निरंतर प्रशिक्षण दिया जाता है एवं बैंक के बड़े अधिकारी बैंक के सभी कर्मचारियों की कार्यशैली का ध्यान रखते हैं  l

  उप आंचलिक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों के स्कॉलरशिप,  बैंक में निवेश एवं भविष्य के कई रोजगार एवं पेंशन स्कीम चलाई जा रही है उसका प्रचार प्रसार ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए हमारे बैंक के सभी अधिकारी तत्पर रहते हैं प्रधानमंत्री द्वारा बैंक में कई स्कीमें लागू है इनकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमारे बैंक के सभी अधिकारी हमेशा तत्पर रहते हैं शिविर के माध्यम से भी ग्राहकों को स्कीम की जानकारी देते रहते हैं  l कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कोयलांचल के विख्यात प्रमोटर ललित झुनझुनवाला,  पवन तो दी, मंजू गुप्ता एवं बैंक की स्थानीय प्रबंधक मौहसीना  फातिमा मुख्य रूप से उपस्थित थे l

Leave a Reply