Babul-मेनन के सामने बीजेपी की बैठक में हंगामा
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : बीजेपी (BJP) की बैठक में हुआ हंगामा। टीएमसी TMC से भाजपा में हाल ही में शामिल हुए नेताओं को ज्यादा महत्व दिये जाने से भड़के कार्यकर्ताओं ने खोया आपा। वहीं कहा जा रहा है कि भाजयुमो कमेटी को लेकर भाजपा में असंतोष देखा गया। इसे लेकर ही हंगामा हुआ।




बीजेपी जिला कार्यालय में केन्द्रीय नेता अरविंद मेनन Arvind Menon और केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो Babul Supriyo के सामने की आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। गुरुवार को दक्षिण धादका बाईपास स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सांगठनिक बैठक थी। जिसमें केन्द्रीय नेता सह राज्य के सह पर्यवेक्षक अरविंद मेनन एवं आसनसोल के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो मौजूद थे। व
जिलाध्यक्ष लखन घुड़ई ने कहा कि एेसी कोई बात नहीं है। परिवार बड़ा होता है तो आपस में कुछ बातें होते रहती है।