ASANSOL

धर्मचक्र का 35 वां स्थापना दिवस

पुनः रुपेश अध्यक्ष, डा दीपक बने महासचिव

बंगाल मिरर आसनसोल: शनिवार को कालीपहाड़ी धर्मचक्र का 35 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित
किया गया।  धर्मचक्र के वार्षिक बैठक के पश्चात वर्ष 2021-22 के लिए नई
कमेटी भी गठित की गई।

नई कमेटी में संस्थापक सदस्य
राधे गाेविंद सिंह को मुख्य सलाहकार , हरिदास गोराई व श्यामलाल बोदवानी को सलाहकार ,  अध्यक्ष रूपेश कुमार साव,
उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, महासचिव डा. दीपक कुमार मुखर्जी, सहायक सचिव
जितेंद्र केवट, कोषाध्यक्ष बिकास सिंह , सह कोषाध्यक्ष मदन ठाकुर, अजय सिंह संयोजक समेत कई
कार्यकारिणी सदस्य बनाए गये। यहां दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया।

धर्मचक्र
संबोधित करते रूपेश साव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *