ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

नेताजी जयंती ः गोपालपुर, नगरनिगम में प्रतिमा का उद्घाटन, देशनायक दिवस पर शोभायात्रा

बंगाल मिरर, आसनसोल ः नेताजी जयंती ः गोपालपुर, नगरनिगम में प्रतिमा का उद्घाटन, देशनायक दिवस पर शोभायात्रा। शिल्पांचल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। आसनसोल नगरनिगम तथा गोपालपुर में नेताजी की नई प्रतिमा स्थापित की गई। जिसका उद्घाटन राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने किया। डीएम कार्यालय में जिला शासक पूर्णेंदु कुमार माजी के नेतृत्व में देशनायक दिवस पालन किया गया।

नगरनिगम में एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, सदस्य अभिजीत घटक, तबस्सुम आरा, मीर हासिम, दिव्येंदु भगत आदि मौजूद थे। टीजी मोड़ के पास भानू बोस के नेतृत्व में नेताजी जयंती मनाई गई। गोपालपुर में मंत्री के साथ उद्योगपति बिजय शर्मा, राजा बागची आदि मौजूद थे। रेलपार में महिला नेत्री रेखा सिंह ने नेताजी जयंती पर बच्चों में शिक्षण सामग्री वितरित की।

देशनायक दिवस पर डीएम कार्यालय में शोभायात्रा निकाली गई। मौके पर डीएम पूर्णेंदु माजी, एडीएम डा. अभिजीत शेवाले, एडीएम हुमायूं विश्वास आदि मौजूद थे। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आय़ोजित किये गये।

शहीद मंगल पांडे कमेटी की तरफ से नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन पालन किया गया आसनसोल के उत्तरांचल में 29 नंबर वार्ड में इस सभा का अध्यक्षता श्री कृष्ण मिश्रा जी ने किया।

नेताजी जयंती

उन्होंने कहा 9 अगस्त 1942 याद को ताजा कर देती है क्योंकि उसी दिन सुभाष चंद्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा इस समारोह में कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप सिंह सर सभापति रामायण यादव शत्रुघन राम सहायक बूढ़ा यादव कृष्णा सिंह पवन गुप्ता नरेश ठाकुर अजय पांडे जयप्रकाश सिंह आदि उपस्थित है आज के दिन देश का नायक दिवस घोषित किया गया

साबिर अली, कुल्टी- महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती व पराक्रम दिवस पर नियामतपुर भाजपा केन्द्रीय कार्यालय में नेताजी के 125 वीं जयंती सभी भाजपा कार्यक्रताओं के उपस्थिति में नेताजी के फोटो पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर उन्हें और उनके पराक्रम को याद किया गया।

नेताजी जयंती

इस मौके पर डाक्टर इबरार अहमद ( जिला Invitee सदस्य), गौतम चक्रवर्ती ( जिला आन्दोलन प्रमुख व जिला Invitee सदस्य), हेमंत माजी (3 जि एस ) बादल पाल ( वरिष्ठ सदस्य), मानसी चटर्जी (कुल्टी बिधान सभा इंटेलेक्चुअल सेल कनवेनर ), अमित गोराई ( कुल्टी मंडल 4 सभापति) दिलिप गुप्त (मंडल 4 उपाध्यक्ष), सिद्धेश्वर राय (पुर्व मंडल अध्यक्ष),सुभाष पिलानीवाला,देवब्रत मुखर्जी,

निर्मल गुप्ता मध्यदेशिया, कवि सिन्हा, ,राजेश शर्मा, शंकर प्रसाद, मुकेश श्रीवास्तव, स्वपन मंडल उपाध्यक्ष, राजा केशरी, टिन्कु भर्मा,दिबाकर सिंह और काफी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी के जयंती पर पुष्प अर्पित कर नेताजी को याद किया और पराक्रम दिवस पालन किया।

संजीव यादव, बराकर। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभास चन्द्र बोस की 125 वी जयंती बराकर आस पास इलाके में धूम धाम से मनाई गई डिसडगड सुभाष मोड़ फारवर्ड ब्लॉक पार्टी कार्यलय से जिला नेता भवानी आचर्य के नेत्तित्व में एक बाइक रैली चिनाकुड़ी राधानगर, नियामत , पुर कुल्टी होते हुए बराकर पार्टी कार्यलय में समाप्त हुआ जहा
बराकर बस स्टैंड फार्बड़ ब्लॉक के आंचलिक कार्यलय में फारवर्ड ब्लॉक आंचलिक कमिटी सचिव राजू पंडित ने पाटी का झण्डा फहराया

तथा नेताजी के तस्वीर पर मालार्पण किया इस मौके पर सम्बोधित करते हुए राजू पंडित ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस ने कॉग्रेश छोड़ कर 5 मई 1939 को फारवर्ड ब्लॉक नामक दल की स्थापना की उस समय तक सुभाष चन्द्र बोस की गतिविधियों और अंग्रेज सरकार पर उनके प्रहार इतने बढ़ चुके थे कि अंग्रेज सरकार ने उन्हें भारत रछा कानून के तहत गिरफ्तार करलिया जेलमे नेताजी ने आमरण अनशन शुरू कर दीया जिस से उनकी सेहत बहुत बिगड़ गई नजर बन्द कर दिया 1941 में वह अग्रेजो की आखों में धूल झोंक कर वहां से भाग गए 10 अक्टूबर 1942 में उन्होंने बर्लिन में आजाद हिंद सेना की स्थापना की
गया

इस मेको पर अजित प्रमाणिक ,मंजू ओरंग, रंजीत पासवान अरुण मण्डल, अशोक मण्डल ,गुलाब अंसारी ,बप्पा दास,इम्तियाज,बिनीत शर्मा, काकू भगत, आदि मुख्य रूप से महजूद थे स्टेशन परिषर इस्थित और लखियाबाद इस्थित नेताजी की मूर्ति पर फार्बड़ ब्लॉक के कार्यकर्ताओ द्वरा माल्या अर्पण किया है

Leave a Reply