BCCL के युवा इंजीनियर ने की आत्महत्या, राजस्थान के निवासी थे
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर: BCCL के युवा इंजीनियर ने की आत्महत्या, राजस्थान के निवासी थे।



बीसीसीएल (BCCL) एरिया बारह अधीन दहीबाड़ी कोलयरी में कार्यरत सहायक बिजली अभियंता (ASSISTANT ENGINEER) बिपिन कुमार सिंह ने बेगुनिया चेकपोस्ट के ओल्ड जिटी रॉड स्थित किराए के एक मकान में बिति रात पंखे से गले मे दुपटा डाल कर आत्महत्या कर ली । राजस्थान के चित्तौडगढ़ निवासी थे। बराकर पुलिस ने रविवार को शव जब्त करने के बाद पोस्टमार्टम के आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया ।

घटना के सम्बंध में कॉलयरी मैनेजर उमेश चन्द्र मण्डल ने बताया की मृतक की उम्र 30 वर्ष है । शाल 2017 में जोयनिंग बेगुनिया क्षेत्रीय कार्यालय में हुआ था । मृतक उस मकान में अकेले रहता था और उनका भोजन बनाने घर की साफ सफाई का कार्य नौकरानी करती थी ।
आज सुबह 8 बजे करीब जब नौकरानी सुबह साफ सफाई करने आई तो लॉट के चली गई 2 घण्टे बाद जब पुनः वापस आई तो दरवाजा बंद ही था नौकरानी ने अगल बगल लोगो को दरवाजा नही खुलने की खबर दी
स्थानी लोगो ने बराकर फाड़ी को सूचना दी घटना स्थल पर बराकर फड़ी प्रभारी रबिन्द्र नाथ दुलई ने आकर दरवाजा को तोड़ा अंदर जाकर देखा तो मृतक पंखे से लटक रहा है ।शव को नीचे उतार कर घर की तलाशी ली ।
ऊक्त घटना की सूचना बीसीसीएल एरिया 12 के अधिकारियों के मिलने पर कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुचे दामागोड़िया कॉलयरी मैनेजर धर्मेंद्र तिवारी ,पीओ सुमन्तो राय,मुकेश कुमार ,एन के सिह यूसी मण्डल एस के राय के अलावे टीएमसी नेता सुब्रतो भादुडी सहित बीसीसीएल के कइ अधिकारी पहुचे ।
मृतक की करीब डेेढ़ साल पहले सादी हुई थी और 4 माह का एक पुत्र है । अधिकारियों ने उसके परिवार वालो को घटना की सूचना दी पुलिस ने बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल महकमा अस्पताल भेज ।