ASANSOL

नियामतपुर देवी मंदिर के सुंदरीकरण पर खर्च होंगे 25 लाख

विधायक उज्जवल चटर्जी ने किया शिलान्यास

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- नियामतपुर देवी मंदिर के सुंदरीकरण पर खर्च होंगे 25 लाख। कुल्टी के नियामतपुर में देवी मंदिर का पुनर्निर्माण सौन्दर्यीकरण का कुल्टी के विधायक उज्जल चटर्जी के हाथों शिलान्यास किया गया ।तकरीबन 25 लाख के फंड से इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

नियामतपुर देवी मंदिर


इस मंदिर का पुनर्निर्माण ए.डी.डी.ए के ओर से किया जा रहा है।
इस मौके पर कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी , पूर्व एमआईसी मीर हसिम, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, राजेश शर्मा सचिन बलोदिया, तारा दा आदि उपस्थित थे

Leave a Reply