व्यापारी बंटे दो गुटों में, एक गुट ने किया बहिष्कार
बंगाल मिरर, आसनसोल : व्यापारी बंटे दो गुटों में, एक गुट ने किया बहिष्कार, बुधवार को आसनसोल नगरनिगम में बोर्ड बैठक में विलंब होने के कारण कुछ व्यापारी बैठक का बहिष्कार कर वापस लौट गये। इस दौरान व्यापारी भी दो गुटों में बंट गये। एक ओर व्यापारियों का गुट बैठक का बहिष्कार कर चला गया वहीं एक धड़ा विलंब होने के बावजूद इंतजार कर बैठक में शामिल हुआ।



वहीं बैठक का बहिष्कार जाने वालों में फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (फास्बेक्की) के आरपी खेतान, सीमेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के पवन गुटगुटिया, जामुड़िया चैंबर के अजय खेतान, जेपी डोकानिया, नार्थ चैंबर के मंदीप सिंह, मनोज भाष्कर, नियामतपुर चैंबर के सचिन बालोदिया, गुरविंदर सिंह, कोलफील्ड टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन के संजय तिवारी आदि शामिल थे।

उनका कहना था कि उनलोगो को बैठक के लिए बुलाया गया था जिसमें बोर्ड प्रशासक और आयुक्त के साथ बैठक होनी थी जिसका समय दोपहर एक बजे तय किया गया था । लेकिन वह लोग निगम के मीटिंग हॉल के बाहर लगभग 40 मिनट तक इंतजार कर रहे थे । इसके बावजूद भी उनको बैठक के लिए नहीं बुलाया गया । उन्हें कोई बैठने के लिए भी नहीं बोला, वह लोग सीढ़ी पर ही खड़े होकर इंतजार करते रहे। इसलिए बैठक को बहिष्कार कर वापस चले गए।
वहीं दूसरी ओर आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा, पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर के सचिव जगदीश बागड़ी, क्रेडाई के सुब्रत चटर्जी, बिनोद गुप्ता, रानीगंज चैंबर अध्यक्ष संदीप भालोटिया, आरपी चौधरी आदि बैठक में शामिल हुए।