KULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

Kulti, Jamuria में गणतंत्र दिवस

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी,जामुडिया:जामुड़िया के न्यू केन्दा कोलियरी अंतर्गत ईस्ट केन्दा स्थित महिला तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में स्थानीय युवा तृणमूल कांग्रेस नेता गुड्डू अंसारी के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस का पालन करते हुए झन्डा फहराया गया। वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता उमेश राम(मास्टरजी)एव केन्दा अंचल के तृणमूल कांग्रेस नेता गंगाधर मंडल द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।इस दौरान युवा तृणमूल कांग्रेस के संदीप पासवान,अनिल पासवान सहित काफी संख्या में तृणमूल कांग्रेस कर्मी एव समर्थकों मौजूद थे।

इस दौरान युवा नेता गुड्डू अंसारी ने कहा कि आज का दिन कभी नहीं भूलने वाला दिन है क्योंकि देश को अंग्रेजों की हुकुमत से निजात दिलाने में सभी हिन्दू,मुस्लिम,सीख सभी ने मिलकर एकजुट होकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान न्योछावर करते हुए देश को आजादी दिलाई।प्रत्येक भारतीयो को इस दिन को याद करते हुए शहीद हुए वीर जवानों एव स्वतंत्रता संग्रामीयो को तहे दिल से श्रधान्जली अर्पित करते हुए नमन करना चाहिए।

जामुड़िया ब्लाक 1 कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्वनाथ यादव ,सदस्य ,पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया । इस अवसर पर श्री यादव ने कहा की आज 72 वें गणतंत्र दिवस हम मना तो जरूर रहे हैं परन्तु देश की मौजूदा केन्द्र की सरकार संविधान द्वारा निर्मित संस्थाओं को एक एक कर कमजोर बना रही है । युवा समाज से अपील है की सिर्फ उन्माद नहीं वक्त के कसौटी पर राष्ट्र के आवश्यक आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर अपना मत जाहिर करें । इस अवसर पर बच्चों में मिठाईया बांटी गई । उपस्थित थे । परितोष बाउरी,अध्यक्ष , जामुड़िया ब्लाक 1 कांग्रेस कमेटी , परेश धीवर , राजेश गुप्ता एवं कांग्रेस जन ।

.
कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस पर  भव्य आयोजन


कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा मंगलबार को कुल्टी स्टेशन रोड स्थित संस्था के प्रधान कार्यालय एवम बराकर स्टेशन रोड नीलकंठ प्लाजा स्थित महिला प्रशिक्षण केंद्र में 72वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति सांस्क़ृतिक कार्यक्रम के साथ अयोजित किया गया ।इस अवसर पर कुल्टी स्टेशन मोड़ स्थित कुल्टी मदद फाउंडेशन कार्यालय में संस्था के चेयरमैन निरंजन लाल अग्रवाल ने रास्ट्रीय ध्वजारोहण कर लोगो को संबोधित किया ।

वही कुल्टी मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजीत सिंह , उपाध्यक्ष डॉ ममता मिश्रा , किरण प्रसाद , महासचिव रवि शंकर चौबे , कोषाध्यक्ष विस्वजीत मंगराज, कुल्टी स्थित महिला प्रशिक्षण केंद्र की प्रोजेक्ट हेड रिंकू चौबे सहित संस्था की शिक्षिका रेखा वर्णवाल ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवम श्रद्धासुमन अर्पित किया । इस अवसर पर संस्था की छात्राओं ने सांस्क़ृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।वही संस्था द्वारा बच्चो सहित स्थानीय लोगो को बिस्कुट, चॉकलेट एवम पाठ्य सामग्री के साथ जरूरतमंत लोगो के बीच गर्म बस्त्र बितरण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *