हिन्दी सेल की बैठक में शामिल हुए शिल्पांचलवासी
बंगाल मिरर, आसनसोल : विधानसभा चुनाव से पहले हिन्दी भाषियों को साधने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने हिन्दी सेल का गठन किया है। कोलकाता तृणमूल भवन में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हिन्दी सेल की बैठक को संबोधित किया। इसमें शिल्पांचल से बड़ी संख्या में हिन्दी भाषी शामिल होने के लिए गये। आसनसोल से हिन्दी सेल जिलाध्यक्ष
मनोज यादव, मुकेश झा ,उदीप सिंह, संजीव पांडे, बीरु रजक, दिनती भुईया, सूभनाथ आदि मौजूद थे।