Lions youth ने कराया भोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल :लायंस क्लब ऑफ आसनसोल यूथ की ओर से आज आसनसोल रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धादका, बर्नपुर के विभिन्न हिस्सों में भूखे बच्चों को भोजन कराया गया.म। क्लब के अध्यक्ष इश्तियाक अख्तर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया.इस मौके पर आशीष,विजय,वरुण, बुशरा हबीब, लवली,गोविंद,मंज़र आदि उपस्थित थे।
















