ASANSOL

हिन्दी जनकल्याण मंच ने विद्यार्थियों को मोबाइल देकर सम्मानित किया

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल हिन्दी जनकल्याण मंच की ओर से ध्रुवडंगाल सेवा समिति मैदान में स्नातक के विद्यार्थियों को एंड्रायड मोबाईल वितरण के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, अभिजीत घटक, आसनसोल नार्थ ब्लॉक तृणमूल एक अध्यक्ष गुरूदास चटर्जी, अंजना शर्मा, मंच के महासचिव रामाधार सिंह, अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रामनाथ तिवारी, सिख वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़, पवन गुटगुटिया, हरिनारायण अग्रवाल, शिक्षक मनोज कुशवाहा, गांधी नोनिया, बिट्टू यादव, शंकर यादव, बैधनाथ मिश्रा, जावेद आलम, आशा लता, संतोष भगत, अमर महतो, विनय रजक, पंकज चौरसिया आदि उपस्थित थे.

आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच ने वार्ड संख्या 76 अंतर्गत ध्रुवडंगाल इलाके के 45 जरूरतमंद स्नातक के छात्रों को एंड्रव्यड मोबाईल वितरित किया गया. वार्ड संख्या 76 के लड़कियों की कबड्डी की टीम को गोद लेकर प्रायोजित किया गया. इस अवसर पर ध्रुवडंगाल इलाके से प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर विभिन्न क्षेत्रों के सरकारी नौकरियों में नियोजन पाने वाले को भी सम्मानित किया. इस अवसर पर बर्नपुर सोशल वेलफेयर सोसाइटी वोलेंटरी ब्लड डोनर्स के संयोजक सह रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 20 यूनिट रक्त संग्रह कर आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया गया.

Leave a Reply