Breaking : ट्रेड लाइसेंस कैंप में कल से व्यवसायियों को बड़ी सुविधा
बंगाल मिरर, आसनसोल :Breaking : ट्रेड लाइसेंस कैंप में कल से व्यवसायियों को बड़ी सुविधा। आसनसोल नगर निगम ने व्यवसायियों की सुविधा के लिए ट्रेन लाइसेंस की प्रक्रिया को सरल कर नगर निगम क्षेत्र में 8 जगहों पर चेंबर ओं के साथ मिलकर कैंप शुरू किया है।




लेकिन अब इन कैंपों में व्यवसायियों को और एक बड़ी सुविधा मिलने जा रही है । जो व्यवसायियों के लिए काफी राहत वाली है। आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं अन्य चेंबर के अनुरोध के बाद निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ने निर्देश दिया है कि अब सभी कैंपों में ऑन द स्पॉट ट्रेड लाइसेंस जारी किया जाएगा।
निगम आयुक्त के निर्देश पर राजस्व अधिकारी एसपी मुखर्जी ने बताया कि विभिन्न व्यवसायिक संगठनों की ओर से लगातार इसकी मांग की जा रही थी जिसके बाद से निर्णय लिया गया है कि गुरुवार से सभी कैंप में ऑन द स्पॉट लाइसेंस जारी किए जाएंगे ।
आवेदन के साथ ही शुल्क का भुगतान कर व्यवसाई ऑन द स्पॉट लाइसेंस ले सकेंगे इसके लिए व्यवसायियों को अब दोबारा आने की आवश्यकता नहीं होगी।
वहीं पिछले तीन दिनों तक जो भी लंबित आवेदन है उन सब का लाइसेंस आगामी शनिवार को जारी कर दिया जाएगा। चेंबर के माध्यम से ही सभी को लाइसेंस जारी किया जाएगा।
नरेश अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम का यह फैसला काफी सराहनीय है इससे सभी को काफी सुविधा होगी वह इसके लिए नगर निगम आयुक्त नितिन सिंघानिया एवं पूरी टीम को धन्यवाद देते हैं