ASANSOLASANSOL-BURNPURRANIGANJ-JAMURIA

विभिन्न पुलिस अधिकारियों का स्वागत एवं विदाई

आसनसोल बाजार कमेटी ने पुलिस अधिकारियों का किया स्वागत

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना एवं फाड़ी प्र्भारियो के तबादले के बाद वह सब अपना अपना प्रभार ग्रहण कर रहे हैं । इसके साथ ही उन्हें स्वागत एवं बधाइयों का दौर भी चल रहा है।

आसनसोल बाजार कमेटी की ओर से उत्तर थाना प्रभारी मोनोजित धारा का स्वागत पिंटू गुप्ता के नेतृत्व में किया गया । कमेटी के सदस्यों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। वहीं फाड़ी प्रभारी मानव घोष को भी उनलोगों ने सम्मानित किया।

सीके रेशमा ने तन्मय राय को किया सम्मानित

जहांगिरी मोहल्ला फाड़ी के प्रभारी तन्मय राय को पूर्व पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता सीके रेशमा रामाकृष्णन के नेतृत्व में विदाई दी गई। उन्होंने उन्हें सम्मानित किया।

पूर्णेन्दु चौधरी ने किया स्वागत दी,विदाई

हीरापुर थाना प्रभारी राहुल देव मंडल को तृणमूल नेता सह समाजसेवी पूर्ण इंदु चौधरी उर्फ दीपू ने स्वागत किया तथा निवर्तमान प्रभारी सोमेंद्र सिंह ठाकुर को सम्मानित कर विदाई दी।

संजीव दे ने लिया जामुड़िया थाना का प्रभार

धनंजय तिवारी, जामुड़िया:जामुड़िया थाना के नए प्रभारी के तौर पर सब-इंस्पेक्टर संजीव दे ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया।वह इससे पहले पांडेश्वर थाना के प्रभारी थे।पश्चिम बर्दवान जिला के विभिन्न थाना में संजीव दे अपना योगदान दे चुके है।वही उनकी कुशल कार्य शैली तथा दक्षता को देखते हुए हमेशा विवादो से घिरा जामुडिया थाना का प्रभारी बनाया गया है जो उनके लिए भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।

Leave a Reply