जिन लोगों को मैंने अपनी उंगलियां पकड़ा कर चलना सिखाया, आज वही मुझे राजनीति सीखा रहा ः उज्जवल
मीर हाशिम की पहल पर नबी नगर में 25 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कार्य का उदघाटन उज्जवल चटर्जी ने किया
बंगाल मिरर, कुल्टीः जिन लोगों को मैंने अपनी उंगलियां पकड़ा कर चलना सिखाया, आज वही मुझे राजनीति सीखा रहा ः उज्जवल आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 59 के नबी नगर की सड़क की हालत कई दिनों से जर्जर थी। राहगीरों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। गुरुवार को कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी द्वारा नबी नगर सड़क का निर्माण कार्य का उदघाटन किया गया।
इस अवसर पर, मीर हाशिम ने कहा की 25 लाख के लागत से सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है यहाँ के लोगो ये सड़क निर्माण का जो मांग था उसको आज पूरा किया गया।और आने वाले समय मे माँ माटी मानुस की सरकार ही यहाँ का विकास करता रहे गा।वही विधायक उज्जल चटर्जी ने कहा के में कामों पर यकीन इस लिए काम करता हूं बीजीपी की तरह बड़ी बड़ी बातें नहीं करता ।
मीर हासिम मेरा छोटा भाई के तरह है और हासिम ने मेरा साथ कभी गदरी नही किया जब तक मैं जिंदा रहूंगा मीर हासिम को लेकर चलूंगा ।जिनको ऊँगली पकड़ कर चलना शिकया आज वही लोग मुझे सियासत सिखा रहा ।
वही टीएमसी नेता कुरबान अली कहा के उज्जल काल भी थे और आज भी है आने वाले दिनों में भी उज्जल रहे गा उज्जल दा ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जो काम किया है काफी सर्न है।मोके पर मैजूद हाजी अस्लम खान,तरानुम अफसाना,तोहिद सिद्दीकी,मोहम्मद वासिम,इक़बाल ,जहांगीर, लोग उपस्थित थे