ASANSOL-BURNPUR

पश्चिम बंगाल और झारखंड सीमा डीबुडीह चेक पोस्ट पर नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ने पुलिस कर्मियो को सम्मानित किया

बंगाल मिरर,  रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर  : बंगाल और झारखंड सीमा डीबुडीह चेक पोस्ट पर आज नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से पुलिस  को  मास्को लगाने के लिए और सैनिटाइज और कुछ फल और मिठाई की पैकेट दिए गए और चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर  से पुलिस लोगों की सम्मान के लिए और आत्मा विश्वास बढ़ाने के लिए तालिया बजाकर और इस काम के लिए पुलिस लोगों को धन्यवाद दिए और कहा कि जो हम लोगों के इस चेक पोस्ट पर पुलिस लोग जो अच्छे काम कर रहे हैं जिसकी वजह से आसनसोल क्षेत्र में कोई प्रकार की अनजान व्यक्ति को नहीं आ सकते हैं और इस कोरोनावायरस से दूर रख रहे हैं इससे हम लोग इन लोगों का शुक्रिया कर रहे हैं 

 चेंबर ऑफ कॉमर्स  के  सचिन बालोदिया का कहना है कि  हो जो दिन रात 24 घंटे अपनी ड्यूटी इमानदारी और इतनी कठिनाई के समय में भी यह लोग काम कर रहे हैं आज के दौर में जो घर से डर से नहीं निकल रहे हैं एक तरफ उसी और पुलिस अपने कर्तव्य अच्छे तरह निभा रहे हैं चेंबर ऑफ कॉमर्स इन्हें धन्यवाद देते हैं

Leave a Reply