TMC माइनॉरिटी सेल ब्लाक दो कमेटी की घोषणा
बंगाल मिरर, आसनसोल : TMC माइनॉरिटी सेल ब्लाक दो कमेटी की घोषणा. तृणमूल कांग्रेस माइनॉरिटी सेल आसनसोल नार्थ ब्लाक दो की सभा ब्लाक अध्यक्ष मो. इरशाद आलम के नेतृत्व में गुरुवार को रेलपार जहांगिरी मोहल्ला में आयोजित की गई। इस दौरान ब्लाक कमेटी की घोषणा की गई।



7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव, 13 सचिव
ब्लाक में 7उपाध्यक्ष गुरत्याण सिंह, मो. सज्जाद, मो शकील, शाहिद नवाब, मो. रियाजुद्दीन खान, सबा अनीस, 8 महासचिव में मो. इश्तियाक अख्तर, मो. तौकीर, अंजुम रजा, मो. नसीम अख्तर, सैय्यद रिजवानुल हसन, कश्मीर सिंह, आफताब आलम अंसारी, मार्कस लकड़ा है। फिरोज अहमद कोषाध्यक्ष तथा 13 सचिव हैं। वहीं 21 कार्यकारणी सदस्य है।
चुनाव के लिए मैदान में उतरने का आह्वान
इस दौरान वक्ताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरने का आह्वान किया। ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री तथा मलय घटक को लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कराने का आह्वान किया। इस मौके पर ब्लाक टीएमसी अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा, टीएमसी नेता राजा गुप्ता, शहनावज रॉकी, सगीर आलम कादरी आदि मौजूद थे।

