ASANSOL

मारवाड़ी युवा मंच एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन का संयुक्त रक्तदान शिविर

विश्व कैंसर दिवस का भी पालन किया

बंगाल मिरर, आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन आसनसोल शाखा के संयुक्त तत्वाधान में महाबीर स्थान मंदिर प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव श्री अरुण शर्मा , आसनसोल चैम्बर और पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल , पवन गुटगुटिया , उमा सराफ, कुल्टी मदद फाउंडेशन के रविशंकर चौबे, किरण प्रसाद , राकेश केड़िया, पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतिय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष अनिल मोहंका , पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद पारीक , शाखा के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक केड़िया , रक्तदान संयोजक अंकित अग्रवाल, वर्त्तमान प्रांतिय मिशन कैंसर जाग्रति के संयोजक संदीप सरावगी , राष्ट्रिय युवा विकास संयोजक आनंद केड़िया , मंडलीय सहायक मंत्री अतुल गुप्ता , नारी चेतना संयोजक बिनीता अग्रवाल , मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर और चेतना शाखा के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।

इस कैंप में कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।दोनों संस्थाओं के कई सदस्यो ने रक्तदान किया। महिला समिति की अध्यक्षा निर्मला गुटगुटिया एवं उनकी पूरी टीम और आसनसोल युवा मंच के अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल और उनके शाखा के सदस्यगण उपस्थित थे।


आज 4 फ़रवरी विश्व कैंसर दिवस का भी पालन किया गया । प्रांतिय कैंसर संयोजक संदीप जी ने अपने वक्तव्य में कैंसर से होने वाले खतरे और उनसे कैसे बचा जाये के विषय में सभा को संक्षिप्त जानकारी दी । शाखा की और से पोस्टर्स का विमोचन किया गया जिसे जागरूकता के तौर पर जगह जगह लगाया जायेगा।

Leave a Reply