Breaking : ASANSOL तिरुपति Complex में आग
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल ः Breaking : ASANSOL तिरुपति Complex में आग आसनसोल के पुलिस लाइन स्थित तिरुपति कंपलेक्स में अचानक आग लगने से स्थानीय लोगों के बीच भगदड़ मच गई वही इस कंपलेक्स में निचली हिस्सा में काफी कुछ व्यवसायिक गण अपना दुकान लगाते हैं साथ ही इसके ऊपर एक हिस्सा में कुछ आवासीय भी है
बता दें कि तिरुपति कंपलेक्स चार मंजिला कंपलेक्स है वही इस कमप्लेस के अंदर काफी लोग फंसे हुए हैं जिसकी निकासी के लिए पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग प्रयासरत रहें आग इतनी भयावह थी कि उस में रह रहे लोगों को भय सताने लगा तथा उपस्थित लोग ऊपरी मंजिल से चिल्लाना शुरू कर दिए साथी इसमें फंसे लोगों के परिवार वालों ने रोना शुरू कर दिया लेकिन पुलिस प्रशासन ने तथा दमकल विभाग ने स्थिति को संभालने की प्रयास कर रही थी