नियामतपुर फाड़ी एवं कुल्टी के थाना प्रभारी सम्मानित किए गए
बंगाल मिरर, संजीव यादव,कुल्टी : नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स के तरफ से नियामतपुर फाडी के नये बडा बाबु फाडी प्रभारी मि सयीद अब्दुल अहसान का स्वागत पुष्प गुच्छ, साल ओढाकर किया गया।
साथ ही चेंबर द्वारा मिष्ठान्न देकर बधाइयां दी गयी।
चेंबर सचिव गुरविंदर सिंह और बडा बाबु के साथ चेंबर सदस्यों के उपस्थिति में ट्रैफिक व्यवस्था और भी समस्या को लेकर बातचीत हुआ।
इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव गुरविंदर सिंह, किशोर पटेल, प्रकाश विश्वकर्मा, निर्मल गुप्ता मध्यदेशिया, नारायण ठाकुर उपाध्यक्ष,अमन अग्रवाल ,प्रिंस अग्रवाल और काफी सदस्य उपस्थित थे।।
वही बराकर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स की ओर से कुल्टी थाना के नये आईसी असीम कुमार मजूमदार को पदभार ग्रहण पर चेम्बर्स की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेम्बर्स सदस्य सुरेश डालमिया ने बुके देकर सम्मानित किया। इसअवसर पर चेम्बर्स के अध्यक्ष शिब कुमार अग्रवाल ने स्वागत करते हुये कहा कि व्यापरी वर्ग प्रशासनके साथ हर वक्त रहा है। जैसे कि पूर्व पुलिस अधिकारी से सम्बन्ध रहा है आश करते है कि आगे भी अच्छा रहेगा इस अवसर पर श्री मजूमदार नेसम्मानित करने के लिये सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुल्टी के लोग बहुत ही अच्छे है । किसी प्रकार की राजनैतिक दबाब नही है। मौके पर सचिव किसन दुधानी, रामेश्वर भगत, मिठू माधोगडिया सहितअनय लोग उपस्थित थे।