ASANSOLASANSOL-BURNPUR

ASANSOL में सप्ताहव्यापी Cleanliness Drive की भव्य शुरूआत

टोल फ्री 18001204125 के साथ Whatsapp 7479001875 नंबर जारी

बंगाल मिरर, आसनसोल ः ASANSOL में सप्ताहव्यापी विशेष सफाई अभियान ( Cleanliness Drive) की भव्य शुरूआत। आसनसोल नगरनिगम की ओर से आगामी 6 से 12 फरवरी तक क्लीन आसनसोल अभियान शुरू किया गया। राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, निगमायुक्त नितिन सिंघानिया एवं चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में इसका उद्घाटन किया गया।

इस दौरान टोल फ्री 18001204125 के साथ Whatsapp 7479001875 नंबर जारी किया गया। सफाई को लेकर समस्या इन नंबरों पर बताने पर 24 घंटे में होगी कार्रवाई । कार्यक्रम में एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा, पूर्णशशि राय, अंजना शर्मा, श्याम सोरेन, दिव्येंदु भगत, मीर हासिम आदि मौजूद थे।

Cleanliness Drive

also read – CID ने शुरू की कोयला तस्करी की जांच

इसके बाद शहर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें मंत्री समेत तमाम अतिथि सैकड़ों निगम कर्मी शामिल हुए। शहर को सैनिटाइज भी किया गया। इस संबंध में निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ने बताया कि 6 से 12 फरवरी तक सप्ताहव्यापी क्लीन आसनसोल अभियान चलेगा। 6 को भव्य रुप से इसकी शुरूआत की गई। सभी 106 वार्डों में सघन सफाई अभियान चलेगा। इस बड़े नालों (हाईड्रेन) की सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही सड़क की सफाई की जाएगी। कहीं कचरे का ढेर जमा है, तो उसकी सफाई की जाएगी।

Cleanliness Drive
Cleanliness Drive में पेड़ों की छंटाई कराई

इसके साथ ही जिला प्रशासन के साथ मिलकर जहां जरूरत है, वहां पेड़ों की छंटाई कराई जाएगी। इस दौरान निगम की पूरी टीम हर क्षेत्र में सक्रिय रहेगी। शहर में जो भी प्रतिमा, पार्क हैं, उनकी सफाई की जायेगी। उनके रखरखाव को लेकर विशेष इंतजाम किये जायेंगे। सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव को विशेष जोर दिया जा रहा है। इस दौरान पूर्व पार्षद उमा सर्राफ, गुरुदास चटर्जी, शिक्षक मुकेश झा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *