Duare Sarkar में 1 करोड़ 41 लाख हुए लाभान्वित
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता: Duare Sarkar में 1 करोड़ 40 लाख हुए लाभान्वित। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महत्वाकांक्षी योजना दुआरे सरकार को लेकर राज्य भर में खासा उत्साह देखने को मिला है राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2 फरवरी तक राज्य में 29785 कैंप आयोजित किए गए इन कैंपों में 2 करोड़ 65 लाख से अधिक लोग आए हैं वही 1 फरवरी तक एक करोड़ 41 लाख से अधिक लोगों को लाभ दिया जा चुका है।



देखें सूची किस योजना के तहत कितने लाभुक Duare Sarkar
