ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

ACRT 322 – CSRT ने 15 लाख से बनवाये 4 क्लासरूम

बंगाल मिरर, पांडेश्वर : सामाजिक संस्था एससीआरटी 322 ACRT एवं सीएसआरटी CSRT द्वारा खुटाडीह कोलियरी इलाके में 15 लाख की लागत से स्कूल में चार क्लास रूम बनवाए गये। खुटाडीह के आदर्श शिक्षा निकेतन हिंदी हाई स्कूल में संस्था द्वारा 4 कक्षा भवन का निर्माण कराया गया। जिसका उद्घाटन शनिवार को किया गया । इस स्कूल मेंं करीब 400 विद्यार्थी पढ़ते हैं।

इस अवसर पर एनसीसी के कैंप से मिश्रा जी राउंडटेबल के AST सुमित चंद, प्रोजेक्ट कन्वेनर राजीर जंभो, नितीश रुंगटा, चेयरमैन अभिषेक शर्मा, पूर्व चेयरमैन मनीष बगड़िया, सदस्य मुकेश अग्रवाल, आशीष कमानी, मधुर अग्रवाल, राहुल खरकिया, नितिन खेमानी, नीरज मिहारिया, अंकित अग्रवाल, प्रतीक बंसल, पंकज वैश्य, सौरव अग्रवाल आदि मौजूद थे।

गौरतलब है कि एसीआरटी द्वारा नियमित रूप से विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं इस संस्था से युवाओं का एक बड़ा समूह जुड़ा हुआ है जो नियमित रूप से विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहता है

Leave a Reply