ASANSOL

शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में वार्ड 44 में सभा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल लोकसभा के टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में वार्ड 44 में कल रात चुनावी सभा की गई। चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में आयोजित सभा में मुख्य वक्ता के तौर पर कानून मंत्री मलय घटक उपस्थित थे। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, अरुण शर्मा,  शाहिद परवेज, भानू बोस, मुकेश झा, मुकेश शर्मा, राकेश केडिया,  मो. पुतुल, दयानंद सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। 

इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में जिस तरह से समाज के सभी वर्गों की तरक्की और विकास हुआ है। वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ या समाज के लोगों को ही मिला है। उन्होंने सबसे आने वाले लोकसभा चुनाव में टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को फिर से समर्थन  करने की अपील की। ताकि केंद्र सरकार जिस तरह से आसनसोल और बंगाल को वंचित कर रही है, उसका जवाब दिया जा सके। 

Leave a Reply