ASANSOL

DPSC पश्चिम बर्द्धमान कार्यालय का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल ः जिला प्राथमिक स्कूल परिषद (DPSC) पश्चिम बर्द्धमान कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को केएसटीपी में किया गया। आरके मिशन आसनसोल के सचिव स्वामी सोमात्मानंद जी, पश्चिम बर्द्धमान जिला परिषद सभाधिपति सुभद्रा बाउरी, दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती, अतिरिक्त जिला शासक हुमायूं विश्वास, तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रुद्र ने दीप जलाकर तथा फीता काटकर उद्घाटन किया। तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रुद्र ने कार्यालय भवन का नामकरण स्वामी विवेकानंद भवन रखने का प्रस्ताव दिया। साथ ही आश्वस्त किया कि इसकी मंजूरी राज्य सरकार से करायेंगे।

स्वागत भाषण DPSC चेयरमैन डा. आशीष दिया। । इस अवसर पर डीआइ अजय पाल, टीपीटीए प्रदेश सचिव रुपक राय, जिलाध्यक्ष हिमाद्रि शेखर पात्र, दीनबंधु गोपाल, विनय रजक, सौम्यदीप घोष, अभिजीत दे, बुबाई घोष आदि मौजूद थे।

DPSC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *