KULTI-BARAKARधर्म-अध्यात्म

विधायक ने किया सूर्य मंदिर का दौरा

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- मंगलवार को श्री श्री सूर्य शक्तिधाम नियामतपुर में कुल्टी के
विधायक उज्जवल चटर्जी ने यज्ञशाला के सौन्दर्यीकरण, भवन के ढलाई, और छठ घाट के निर्माण के लिये आश्वासन दिया।
बहुत जल्द सौन्दर्यीकरण, ढलाई और छठ घाट सिढी का निर्माण कार्य खर्च राशि सुची मिलने के बाद प्रारंभ करेंगे।


उज्जवल चटर्जी जी के आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।
श्री उज्जवल चटर्जी जी को पुष्प गुच्छ देकर और साल पहनाकर श्री सीताराम दास महाराज और श्री बिरेन्द्र सिंह ने सम्मानित किया।
श्री उज्जवल दा ने सम्मानित कार्यक्रम के पश्चात मुख मिष्टी जल ग्रहण करने के बाद उपस्थित सभी सदस्यों को दुर्गा पुजा, दिवाली और छठ पुजा की बधाइयां और शुभकामनाएं दिया।


पुर्व पार्षद चुनचुन राउत ने दादा के समक्ष सिढी छठ घाट बनाने के विषय को रखा तब दादा ने बहुत जल्द सिढी घाट बनाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर इन सभी सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


उपस्थित थे सीताराम दास महाराज, बिरेन्द्र सिंह, रामा राउत, जगदेव प्रसाद अग्रवाल, अनील बर्णवाल, कार्तिक बर्णवाल, कृष्णा सिंह, कमलेश यादव, बंटु बर्मन, छोटू कुशवाहा, निर्मल गुप्ता मध्यदेशिया, मुन्ना मिश्रा ( मुख्य पुरोहित ) तारु घांटी, टेमु भाई,मनोज सिंह, जयदीप गुप्ता और काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थें।

Leave a Reply