ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

मोदी को सपने में भी दीदी का डर : अभिजीत

कुनूस्तोरिया एरिया ऑफिस में विरोध प्रदर्शन

बंगाल मिरर, जामुडिया: आज कुनूस्तोरिया एरिया ऑफिस में विभिन्न मांगों को लेकर तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से जमुरिया विधानसभा के कोऑर्डिनेटर अभिजीत घटक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर जामुडिया विधानसभा ब्लाक टू के अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य भी उपस्थित थे।

इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि एक तरफ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के विकास के लिए काम कर रही है मगर ईसीएल को अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है कोल इंडिया जैसे राष्ट्रीय संसाधन सीएसआर फंड से उस संस्थान के 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित गांव में विकास का कार्य करना होता है मगर ईसीएल ने इस फंड से कोई काम नहीं किया है उन्होंने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह ममता बनर्जी से इतना डरते हैं कि उनको ममता बनर्जी सपने में भी आकर डराती है।

अंत में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय एरिया मैनेजर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे राजू मुखर्जी खालिद अंसारी ईद मोहम्मद रमेश राजभर सूरज मंडल और सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *