ASANSOLDURGAPURLatestRANIGANJ-JAMURIA

ADDA NOC मिलेगा ऑनलाइन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ADDA NOC मिलेगा ऑनलाइन। आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण में e-anumati पोर्टल की शुरूआत अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी एवं सीईओ नितिन सिंघानिया ने संयुक्त रूप से की।

एडीडीए सीईओ नितिन सिंघानिया ने बताया कि पहले एनओसी को लेकर जो लोगों को शिकायत रहती थी । अब वह नहीं होगी कल से ही ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । अब 7 से 10 दिन के अंदर ही एनओसी जारी कर दिया जायेगा । आवेदन से लेकर फीस जमा सब कुछ ऑनलाइन होगा फाइल स्टेटस की सारी जानकारी s.m.s. के माध्यम से आवेदक को दी जाएगी।

इस खबर से शिल्पांचलवासियों में खुशी की लहर है।शिल्पांचल के व्यवसायिक संगठनों की ओर से अजय खेतान, रवि मित्तल, सुब्रत दत्ता, जगदीश बागड़ी, नरेश अग्रवाल, शंभूनाथ झा, विनोद गुप्ता, संदीप भालोटिया, सचिन बालोदिया, गुरविंदर सिंह, सतपाल सिंह कीर आदि ने इसका स्वागत किया है।

Leave a Reply