ASANSOLKULTI-BARAKAR

Kulti टाउन शोसल वेलफेयर कमेटी का स्थापना दिवस

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी :
कुल्टी सम्मेलनी के समीप स्थित रबिन्द्र कला केंद्र में सोमवार को
कुल्टी टाउन शोसल वेलफेयर कमेटी का 36वां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह बिभीन्न सांस्क़ृतिक एवम सामाजिक कार्यक्रम के
साथ रक्तदान शिविर का आयोजन कर किया गया ।


कार्यक्रम की शुरुआत
कुल्टी टाउन शोसल वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष चक्रवर्ती द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया उसके बाद अतिथियो द्वारा 36 मोमबत्ती जलाए गए ।
इस अवसर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन सेल ग्रोथ वर्क्स के महाप्रबंधक एन अरविंद ने रविन्द्र नाथ टैगोर के मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया ।


मंच का संचालन नीला घोष एवम
कुल्टी टाउन सोसल वेलफ़ेयर कमेटी के सचिव तपन सरकार ने किया । इस अवसर रक्तदान आयोजन कर जनता की सेवा करने वाले संस्थानों को कुल्टी टाउन सोसल की ओर से सम्मानित किया गया जिनमे मुख्यरूप से कुल्टी मदद फाउंडेशन ,
कुल्टी महोत्सव, एगीये बांग्ला, भाजपा कुल्टी मंडल दो, ऋषि अरविंद स्कूल, तरुण संघ, अमर संघ, कुल्टी यूथ फोरम, सहित रक्तदान आंदोलन से जुड़े संगठनों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । समारोह के दौरान बिशिष्ट अतिथियो में अंजनी आईटीआई के प्रिंसपल एवम कुल्टी मदद फाउंडेशन के चेयरमैन निरंजन अग्रवाल, अध्यक्ष मंजीत सिंह,
एसोसिएसन ऑफ वोलेंट्री ब्लड डोनर्स के आमलान आचार्य, रक्तदान आंदोलन के प्राण पुरुष प्रबीर धर,
पूर्व प्रधानध्यापिका डॉ ममता मिश्रा, लेखक गौतम भटाचार्य , लेखक कल्याण दासगुप्ता, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे , महिला प्रशिक्षण केंद्र कुल्टी की प्रोजेक्ट हेड रिंकू
चौबे, मुक्ताई चंडी के तपन महता, जीवन सुरक्षा के अशीम सरकार, कुल्टी चर्च के जे पीटर, सहित सहित बिशिष्ट अतिथि मौजूद थे ।

कार्यक्रम के आयोजन में कुल्टी टाउन शोसल वेलफेयर कमेटी के देवाशीष चक्रवर्ती, तपन सरकार, शिखा बागची , गोपीकृष्ण दत्त, इंद्राणी चक्रवर्ती, नीला घोष, प्रणब चटर्जी, अशीम बिस्वास, देब माल्या घोष, सहित कुल्टी टाउन शोसल वेलफेयर कमेटी के सभी सदस्यों का योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *