ASANSOLDURGAPUR

Asansol में तीन दिवसीय सांझ मेला

बंगाल मिरर, आसनसोल : हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए आसनसोल गोराई रोड स्थित कल्पना भवन में महिलाओ के लिए आयोजित तीन दिवशीय सांझ मेला के अंतिम दिन रविवार की देर शाम विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
तीन दिवसीय सांझ मेला में हस्तशिल्प , कला , बुटीक, बस्त्र एवम घरेलू खाद्य सामग्री निर्मित बिभीन्न कला से जुड़ी महिलाओ
महिलाओ के बिकाश एवं अस्तमनिर्भर के लिए 32 स्टाल लगाए गए थे । सांझ मेला कार्यक्रम की मुख्य संयोजक महास्वेता के नेरतित्व में अयोजीत स्टाल में आसनसोल
कुल्टी, बर्नपुर, की महिलाओ ने स्टाल के माध्यम से हस्तनिर्मित वस्तुओं का कलाकृति एवम हस्तशिल्प की प्रदर्शनी लगाई थी ।


कुल्टी मदद फाउंडेशन की ओर से ममता मिश्रा, किरण प्रसाद एवम रिंकू चौबे, रंगतूली की अपर्णा मुखर्जी, शिखा, सोनाली, मौमिता, अंतरा, गोपा, जयंती, सुदीप्ता, प्रियंका, सलमोली,
राय ज्वेलर्स की सिंथिया सोम, होम डेकोर एंड गारमेंट्स की अलिबिया बनर्जी, श्री साईं गारमेंट्स की शिउली सिंह, शाहा क्रियसन की मौसुमि शाहा, तानिस की महास्वेता , आवरण की सुकन्या लायक , नूपुर साजघर की नूपुर पाल,अदवीता ज्वेलर्स की कृष्णा मुखर्जी, सौंदर्य बुटीक की तनुश्री सेनगुप्त, अदरिजा कलेक्शन की सोनाली पोद्दार, ज्वेल क्रियसन की मंजूरी दत्त, श्री हरि फैसन की अलिबिया बनर्जी, प्रोमा क्रियसन की मधुमिता दे, जरावा क्रियसन की जरोवा घटक, सरकार कॉस्मेटिक की पियाली सरकार, मंदिरा कलेक्शन की मंदिरा सेनगुप्ता, एस थ्री की सुलेखा दासगुप्ता, सहित सुनंदा दत्त, एवम देबश्री गुप्ता के अलावा अन्य महिलाओ ने स्टाल लगाए थे ।

Leave a Reply