Breaking : TMC के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने जितेंद्र तिवारी
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकता: TMC के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र तिवारी बनाये गये। आसनसोल के पूर्व मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी को तृणमूल कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी देते हुए उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।



बीते कुछ महीनों से उन्हें जिस तरह से तृणमूल की ओर से विभिन्न राष्ट्रीय समाचार चैनलों में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए देखा जा रहा था । उससे ही कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें यह जिम्मेदारी दे सकती है पार्टी के ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा आज की गई।

विधायक जितेंद्र तिवारी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि संगठन की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।